मूवी या एलबम का नाम : सब कुशल मंगल (2020)
संगीतकार का नाम – हर्षित सक्सेना
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर
गाने के गायक का नाम – वंदना सक्सेना, सोनू कक्कड़
मॉडन दुनिया, मॉडन जमाना
भूल जाओ मर्दों, किस्सा पुराना
हिटलरशाही, अब न चलेगी
दाल तुम्हारी, अब न गलेगी
पहले चाँदी का सिक्का चलता था
अब चल गया जलिया नोट
जमाना बदल गया
अब चल गया…
पहले भैया से भाभी डरती थी
अब भैया जी डरिए आप
ज़माना बदल गया
अब भैया जी…
(पहले चाँदी का
पहले चाँदी का
चाँदी, चाँदी)
नारी नहीं अब पाँव की जूत्ती
बोल रही है अब इसकी तुत्ती
देनी होगी अब इसको सलामी
अब ना करेगी तेरी गुलामी
पहले पापा से मम्मी डरती थीं
अब पापा जी
अब पापा जी डरिए आप
ज़माना बदल गया
अब पापा जी…
(पहले चाँदी का…)
घूँघट के अंदर चेहरा छुपा के
इसको रखा था सर्वेंट बना के
ये मालकिन अब बन के रहेगी
टॉर्चर तुम्हारा अब ना सहेगी
पहले दादा से दादी डरती थीं
अब दादा जी आहा
अब दादा जी डरिए आप
ज़माना बदल गया
अब दादा जी…
अब पापा जी, मेरे पापा जी
अरे भैया जी, ओए होए दादा जी
डरिए आप, ज़माना बदल गया