मूवी या एलबम का नाम : तेरे नाम (2003)
संगीतकार का नाम – हिमेश रेशमिया
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर
गाने के गायक का नाम – अलका याग्निक, उदित नारायण
तुमसे मिलना, बातें करना
बड़ा अच्छा लगता है
क्या है ये, क्यूँ है ये
क्या खबर, हाँ मगर, जो भी है
बड़ा अच्छा लगता है
तुमसे मिलना…
तेरी छोटी-छोटी बात
तेरी हर एक मुलाकात
तड़पाये मुझको
लम्हा-लम्हा तेरा साथ
क्या है ये…
बहके-बहके मेरे दिन
महकी-महकी मेरी शाम
कोरे आँचल से सदा
मैं तो लिखूँ तेरा नाम
क्या है ये…