पिंड हिंदी लिरिक्स – Pind Hindi Lyrics (Gurinder Seagal, Street Dancer 3D)

मूवी या एलबम का नाम : स्ट्रीट डांसर 3D (2020) संगीतकार का नाम – गुरिंदर सीगल हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – कुणाल वर्मा गाने के गायक का नाम – गुरिंदर सीगल घर दे वेहड़े माँ मेरी मेरी राह तकदी ए मेरा पुत सलामत रवे अरदास करदी ए सुपणे ओहदे आके मैं कहना माँ बुख लगी ए चौखट खुली छड्ड के चुला बाल रखदी ए मैनू पिंड जाणा ए मैनू पिंड जाणा ए मैनू पिंड जाणा ए माँ राह तकदी ऐ मेरी मैनू पिंड जाणा ए मैनू पिंड जाणा ए तेरे दिल दा टुकड़ा टुकड़े-टुकड़े होया हो सके ता मैनू माफ़ करदे ऐना कुज हो गया फिर वी ज़िन्दा हाँ मैं अपणी मर्ज़ी दे नाल मर वी ना मैं सका जो दित्ता सी तू ना ओ ना वि ना रहेया हुण होर की मैं लुटाणा ए मैनु पिंड जाणा ए… मेरी छाँव से थी धूप तेरी भली याद आए मुझे माँ तेरी गली जब जुदा थे हुए तब ना रोका खुदा अब जो मिलना है तो मुश्किलें सौ खड़ी ज़माना हो गया माँ तेरे बिना अब एक पल ना बिताना ए मैनू पिंड जाणा ए…

You may also like...