नज़र नज़र से मिला कर हिंदी लिरिक्स – Nazar Nazar Se Mila Kar Hindi Lyrics (Jagjit Singh, Visions)

मूवी या एलबम का नाम : विज़न्स (1992) संगीतकार का नाम – जगजीत सिंह हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – तसनीम फ़ारूक़ी गाने के गायक का नाम – जगजीत सिंह नज़र नज़र से मिला कर शराब पीते हैं हम उनको पास बिठा कर शराब पीते हैं नज़र नज़र से… इसी लिए तो अँधेरा है मैकदे में बहुत यहाँ घरों को जला कर शराब पीते हैं नज़र नज़र से… हमें तुम्हारे सिवा कुछ नज़र नहीं आता तुम्हें नज़र में सजा कर शराब पीते हैं नज़र नज़र से… उन्हीं के हिस्से में आती है, प्यास ही अक्सर जो दूसरों को पिला कर शराब पीते हैं नज़र नज़र से…

You may also like...