मूवी या एलबम का नाम : शिमला मिर्च (2020)
संगीतकार का नाम – मीत ब्रोस
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शब्बीर अहमद
गाने के गायक का नाम – पीयूष मेहरोलिया
मैंने अकीदत और अदब से दी सदा
बारिश ले आयी आसमां से इक दुआ
मैंने अकीदत…
दिल फरियादी तेरे इश्क दा
दिल फरियादी तेरे इश्क दा
नित खैर तेरी मंगदा
मैनू रंग लगेया
मैनू रंग लगेया एक हीर दा
मैं तां हथ फड़ेया एक हीर दा
मैनू रंग लगेया…
मन को मेरे बांधा है
बांधा किस डोर से
खींचा चला जाए तेरी ओर
दिल ये मेरा गुज़रा है
गुज़रा किस दौर से
चाहूँ मैं ना चाहूँ कुछ और
राहत है मेरी तकलीफ़ों की
राहत मेरी तकलीफ़ों की
तू कौन मेरा लगदा
मैनू रंग लगेया…