लगन लग गयी है हिंदी लिरिक्स – Lagan Lag Gayi Hai Hindi Lyrics (Sukhwinder Singh, Tere Naam)

मूवी या एलबम का नाम : तेरे नाम (2003) संगीतकार का नाम – साजिद-वाजिद हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जलीस शेरवानी गाने के गायक का नाम – सुखविंदर सिंह लगन लगन लगन लग गयी है तुमसे मेरी लगन लगी आँखें तेरे दरस को तरसे याद में तेरी नैना बरसे होंठों पे है नाम तेरा साँसों में है नाम तेरा हो मेरा दिल गया गया गया लगन लगन… चांदनी में तेरी जैसा खिलता कमल ऐसा मुखड़ा तेरा जोगिया सादगी में कही जैसे ताज़ा ग़ज़ल ऐसा चेहरा तेरा जोगिया आँखें तेरे दरस… मेरे ख्वाबों में आ, धड़कनों में समा आ के जलवा दिखा जोगिया अब तेरे बिना दिल लगता नहीं आके दिल को लगा जोगिया आँखें तेरे दरस…

You may also like...