मूवी या एलबम का नाम : हैप्पी हार्डी एंड हीर (2020)
संगीतकार का नाम – हिमेश रेशमिया
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – विशाल मिश्रा
गाने के गायक का नाम – अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल, ऋतु राज, ऐश्वर्या मजमूदार, सलमान शेख, अनुदत्त शमैन
है इश्क मेरा सरफिरा फ़साना
है इश्क मेरा सरफिरा फ़साना
ओ हीरिये, मेरी सुन ज़रा
है इश्क मेरा सरफिरा फ़साना
इश्क मज़हब, जैसे खुदा
इश्क निस्बत, जैसे दुआ
ओ हीरिये मेरी सुन ज़रा…
तेरी आँखों में हम अपनी ज़िन्दगी का
हर एक सपना देखते हैं, ओ, राँझणा
ओ हीरिये मेरी सुन ज़रा…
धूप में तुझसे ठंडक, सर्द में तुझसे राहत
रूह की तुम शिद्दत हो, आह की तुम हो चाहत
दवा-दवा में तू है
जफ़ा-जफ़ा में तू है
शफ़ा-शफ़ा में तू है
मेरे खुदा, मेरे खुदा, मेरे खुदा
इश्क सोहबत, जेसे वफ़ा
इश्क फ़ितरत, जैसे नशा
ओ हीरिये मेरी सुन ज़रा…
अश्कों में तेरी खुशियाँ, पल में बस बीती सदियाँ
दिन सी ये लगती रतियाँ, खट्टी-मीठी ये बतियाँ
सबा-सबा में तू है
हवा-हवा में तू है
घटा-घटा में तू है
मेरे खुदा, मेरे खुदा, मेरे खुदा
इश्क कुदरत, जैसे फ़ना
इश्क तोहमत, जैसे सज़ा
ओ हीरिये मेरी सुन ज़रा…
तेरी आँखों में हम अपनी ज़िंदगी…