घमंड कर हिंदी लिरिक्स – Ghamand Kar Hindi Lyrics (Sachet Tandon, Parampara Thakur, Tanhaji हिंदी लिरिक्स – The Unsung Warrior)

मूवी या एलबम का नाम : तान्हाजी – द अनसंग वॉरियर (2020) संगीतकार का नाम – सचेत-परंपरा हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अनिल वर्मा गाने के गायक का नाम – सचेत टंडन, परंपरा ठाकुर      भवानी के वीरों उठा लो भुजा को सत्यागिनी को मस्तक सजा लो स्वाहा हो शत्रु, प्रचंड मचा दो शपथ का पथ वीर पथ देश का पथ जीत पथ कदमों की ताल से धूल का बादल सजा शत्रु के लहू से धरती का श्रृंगार कर देश पर प्रहार है प्रहार कर, प्रहार कर घमंड कर, प्रचंड कर तांडव सा युद्ध कर युद्ध कर भयंकर रा रा रा रा रा रा रा रा… खेल तू शमशीर से दुश्मन पे वार कर हौसलों को चीर के टुकड़े हज़ार कर नाच खेल मौत का जीत की धुन बना जीत का गुमान कर प्रहार कर, प्रहार कर देश पर प्रहार है गुमान कर, गुमान कर घमंड कर, प्रचंड कर… घमंड से चलो ना डरो, ना गिरो काट सब को दिल से जीत की ओर चलो घमंड की पुकार है डरो, ना डरो दलदल में लहू के बढ़ चलो, बढ़ चलो घमंड ही तेरे शीश का श्रृंगार है चीर शीश सब के बढ़ चलो, बढ़ चलो घमंड से चलो ना डरो, ना गिरो काट सब को दिल से जीत की ओर चलो रक्त गिरेगा, माटी तरेगी प्यास बुझेगी, हो दुश्मन कटेगा, धरती सजेगी देश सजेगा, हो रक्त गिरेगा… रा रा रा रा…

You may also like...