फ़ासिला तो है मगर हिंदी लिरिक्स – Faasla To Hai Magar Hindi Lyrics (Chitra Singh, Jagjit Singh, Someone Somewhere)

मूवी या एलबम का नाम : समवन समवेयर (1986) संगीतकार का नाम – जगजीत सिंह हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शमीम करहानी गाने के गायक का नाम – चित्रा सिंह, जगजीत सिंह फ़ासिला तो है मगर, कोई फ़ासिला नहीं मुझ से तुम जुदा सही, दिल से तो जुदा नहीं फ़ासिला तो है मगर… आसमाँ की फ़िक्र क्या, आसमाँ ख़फ़ा सही आप ये बताइए, आप तो ख़फ़ा नहीं कश्तियाँ नहीं तो क्या, हौसले तो पास हैं कह दो ना ख़ुदाओं से, तुम कोई ख़ुदा नहीं लीजिए बुला लिया, आपको ख्याल में अब तो देखिए हमें, कोई देखता नहीं आइए चराग़-ए-दिल, आज ही जलाएँ हम कैसी कल हवा चले, कोई जानता नहीं फ़ासिला तो है मगर…

You may also like...