दिल ना जानेया हिंदी लिरिक्स – Dil Na Jaaneya Hindi Lyrics (Akasa, Lauv, Arijit Singh, Good Newwz)

मूवी या एलबम का नाम : गुड न्यूज़ (2019) संगीतकार का नाम – रोचक कोहली, लव हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – एरी लेफ, गुरप्रीत सैनी, माइकल पोलाक गाने के गायक का नाम – अकासा, लव, अरिजीत सिंह इट फील्स सो गुड टू फॉल इन लव बट हाउ आई फेल आइल नेवर नो वे वी किस, वे वी टच फॉर यू, माय हार्ट विल नेवर गो बाते, बातों में शाम हुई राते, ख़्वाबों के नाम हुई तारे, कहानी बुनते रहे आँखें, आँखें ये भोली-भोली बोली, बोली ये कैसी बोली बैठे, दोनों सुनते रहे ये चलती हवाएँ ले जाएँ कहाँ ये एक दूजे के जाने बिना कब दो दिलों की हुई यारियाँ दिल ना जाणेया, ना जाणेया दिल ना जाणेया… दूरी, तेरे बिना ये भी अधूरी हो के जुदा मुझसे क्या तू भी देखे मेरी ही राह जैसे, जीने को साँसें हैं ज़रूरी मेरे होने की वजह तू ही जाने कैसे हुआ आ चल ना भुलाएँ, नाराज़ियाँ के एक दूजे के, माने बिना कब दो दिलों की हुई यारियाँ दिल ना जाणेया… इट फील्स सो गुड टू फॉल इन लव बट हाउ आई फेल आइल नेवर नो वे वी किस, वे वी टच फॉर यू, माय हार्ट विल नेवर गो फॉर यू, माय हार्ट विल नेवर गो फॉर यू, माय हार्ट विल नेवर गो अनप्लग्ड संस्करण गल्लाँ तेरी मीठियाँ मैं सारी रात सुणदा जाऊँ नज़र ना लग जाए प्यार सारे जग से छुपाऊँ आ चल ना भुलाएँ नाराज़ियाँ कि एक दूजे के माने बिना कब दो दिलों की हुई यारियाँ दिल ना जाणेया (ना जाणेया वे) दिल ना जाणेया… बातें, बातों में शाम हुई रातें ख़्वाबों के नाम हुई तारीफें कहानी बुनते रहें हो आँखें आँखें ये भोली-भोली बोली बोली ये कैसी बोली बैठे दोनों सुनते रहें ये चलती हवाएँ, ले जाएँ कहाँ ये एक दूजे के, जाने बिना कब दो दिलों की हुई यारियाँ दिल ना जाणेया… गल्लाँ तेरी मीठियाँ…

You may also like...