Wednesday, March 22nd, 2023

बेज़ुबाँ कब से हिंदी लिरिक्स – Bezubaan Kab Se Hindi Lyrics (Siddharth Basrur, Jubin Nautiyal, Street Dancer 3D)

मूवी या एलबम का नाम : स्ट्रीट डांसर 3D (2020)
संगीतकार का नाम – सचिन-जिगर
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – मयूर पुरी, जिगर सरैया
गाने के गायक का नाम – सिद्धार्थ बसरूर, ज़ुबिन नौटियाल

समझ ना मुझे समझ ना मुझे
समझ ना मुझे हल्का रे
संभल के ज़रा, संभल के ज़रा
संभल के ज़रा रहना रे
समझ ना मुझे…

सीने में है दरिया
है कोई ना और ज़रिया
कह दूँगा जो नहीं कहा कभी
बेज़ुबाँ, बेज़ुबाँ
बेज़ुबाँ कब से मैं रहा
बेगुनाह सहता मैं रहा
बेज़ुबाँ कब से मैं रहा
बेगुनाह सहता मैं रहा

वाच आउट वी बैक अगेन गो

जुनूँ मेरा, है इक दरिया
दरिया है रोके से रुकना नहीं
तूफ़ाँ के आगे झुकना नहीं
चीर के तूफ़ाँ के पार ले जाएगा

नाचना मेरी ज़ुबानी है नाचना
है मेरा दाना है पानी है नाचना
नशा कहूँ तो तूफानी है नाचना
मैं राजा हूँ मेरी रानी है नाचना
नाचना मेरा सम्मान है नाचना
तीर से छूटा कमान है नाचना
मेरा धरम और ईमान है नाचना
एक ही मेरा भगवान है नाचना
भगवान है नाचना

बेज़ुबाँ
वाच आउट वी बैक अगेन गो

बाँट ले बाँट ले
कट जाएँगे पर हम अब झुकने वाले नहीं
हम एक थे, एक थे
हम एक हैं, एक हैं
तेरी बातों से तो हम बँटने वाले नहीं
सीने में है दरिया…