आवारा हिंदी लिरिक्स – Awara Hindi Lyrics (Salman Ali, Muskaan, Dabangg 3)

मूवी या एलबम का नाम : दबंग 3 (2019) संगीतकार का नाम – साजिद-वाजिद हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर, साजिद गाने के गायक का नाम – सलमान अली, मुस्कान पहला पहला, इश्क़ हुआ है पहला तजुर्बा, पहली दफ़ा है हो तू जो नहीं तो कुछ भी नहीं है साँसों के चलने की तू ही वजह है मांगे फ़कीर, दुआ-ए-अल्लाह यार दी सूरत, माशाअल्लाह रीत न जानूँ, रिवाज न मानूँ मैं ते ठहरा सादा बंदा मांगे फ़कीर, दुआ-ए-अल्लाह… बेचारा, दिल मेरा मेरा दिल तुझको ही ढूँढता रहता है आवारा, आवारा, आवारा, दिल मेरा मेरा दिल तुझको ही ढूँढता रहता है कल परसों के लिए ना तो बरसों के लिए तुझको है मांगा हर जनम के लिए हो मेरी तो दुआएँ सारी मेरी तो वफ़ाएँ सारी जो भी हैं वो हैं मेरे सनम के लिए हो मैं भी सजदे में झुका कर सर दुआ मैं माँगता हूँ तुझे न होगी आखिरी दम तक ये चाहत कम आवारा, दिल मेरा मेरा दिल तुझको ही ढूँढता रहता है जब ना मैं देखूँ तुझे जब ना मैं सोचूँ तुझे मेरे दिन ढले ना मेरी रात हो कोई भी ज़माना आए कोई भी ठिकाना आए कोई संग हो ना हो तेरा साथ हो तेरी यादों के साये में मैं इक-इक पल बिताता हूँ कहीं जाऊँ तेरा चर्चा तेरी बात हो आवारा, दिल मेरा…

You may also like...