सपना है सच है हिंदी लिरिक्स – Sapna Hai Sach Hai Hindi Lyrics (Abhay Jodhpurkar, Shreya Ghoshal, Panipat)

मूवी या एलबम का नाम : पानीपत (2019) संगीतकार का नाम – अजय-अतुल हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जावेद अख्तर गाने के गायक का नाम – अभय जोधपुरकर, श्रेया घोषाल सपना है सच है कि जादू है या जाने क्या है बहता समय एक पल को यहीं थम गया है लगता है था लिखा तू है मेरे लिए और मुझे भी तेरा होना ही था कितने दिन था ये मन तरसा जीना हर पल था दूभर सा कल जीवन था सूना-सूना सुख का बादल अब है बरसा जैसे पंछी अंबर पाए जैसे नदियाँ सागर पाए ऐसे मैंने तुमको पाया जैसे राधा गिरधर पाए लगता है था लिखा… जागी आशा कब की सोई तुम हो मैं हूँ, और ना कोई दूर कहीं पर अपना हो घर सोचूँ मैं ये खोई-खोई कहने को जो मेरा मन है अब वो तेरा सिंहासन है तेरा पहरा इन साँसों पर तेरी जोगन ये धड़कन है लगता है था लिखा…

You may also like...