अंगना हिंदी लिरिक्स – Angana Hindi Lyrics (Shreya Ghoshal, Javed Ali, Bhangra Paa Le)

मूवी या एलबम का नाम : भंगड़ा पा ले (2020) संगीतकार का नाम – अना रहमान हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – श्लोक लाल गाने के गायक का नाम – श्रेया घोषाल, जावेद अली नैन ये मतवारे तेरी राह देखें आ रे रूठा है क्या हमसे मान जा ना लगे है मन ये कैसा है खालीपन ये आ भी जा अब ऐसे ना सता नैन ये मतवारे… तन्हा घर है निहारे तेरी राहें दिल का अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना… पुकारे तेरा अंगना अंगना… सब लागे सूना सूना है अंगना मेरी अँखियों का पानी भी है तू ही मेरी यादें झाँकें ठिकाने वो तेरे मेरे मेरी अँखियों का पानी तू मेरी ज़ुबाँ भी तू बतियों में तू कोरे पन्नों पे तेरे बिन काटे जो दिन लिखती हूँ हर सुबह लम्हा तरसे निहारे तेरी राहें दिल का अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना… पुकारे तेरा अंगना अंगना… मर्ज़ी है ये तेरी क्यूँ लिखा यूँ ऐ खुदा उसके बिन अधूरे दिन ये मेरे ग़मज़दा हाथ पसारे देख नियाज़ी इतना माँग रहा ओ, हाथ पसारे देख नियाज़ी इतना माँग रहा तन्हा घर है, चाहूँ मैं लौट जाना उसके अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना अंगना… पुकारे तेरा अंगना अंगना…

You may also like...