राजस्थान कौशल योजना पोर्टल रजिस्ट्रेशन

यह भी पढ़ें – राजस्थान उद्योग मित्र पोर्टल रजिस्ट्रेशन
राजस्थान श्रमिक आवेदन पत्र / पंजीकरण फॉर्म
Application Form or Registration of Rajasthan Workers in Raj Kaushal Yojana Portal -: उद्योगों को श्रमिकों की उचित उपलब्धता सुनिश्चित करने और श्रम को काम प्रदान करने के लिए, सीएम अशोक गहलोत ने एक नया राजस्थान ऑनलाइन श्रम रोजगार विनिमय पोर्टल शुरू किया है। कृपया ध्यान दें -: राज कौशल योजना हेतु पंजीकरण शुरू हो गए हैं कृपया पंजीकरण हेतु यहाँ क्लिक करें। दोनों उद्योग और श्रमिक विनिमय / एक्सचेंज में अपना पंजीकरण करा सकते हैं। जैसे ही ऑनलाइन वर्कर एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज पोर्टल (Online Worker Employment Exchange) ऑनलाइन आवेदन लिंक उपलब्ध होगा, हम यहां सभी श्रमिकों के आवेदन / पंजीकरण फॉर्म भरने की प्रक्रिया को अपडेट करेंगे। कौशल विकास की नई परियोजनाओं को यह सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया जाना चाहिए कि श्रमिकों की कौशल को वर्तमान जरूरतों के अनुसार विकसित किया जा सकता है। सीएम ने राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम यानी आरएसएलडीसी / Rajasthan Skill and Livelihood Development Corporation – RSLDC को इनबाउंड प्रवासियों को अल्पकालिक प्रशिक्षण प्रदान करने और स्थानीय उद्योगों के लिए तैयार करने का निर्देश दिया। श्रमिकों की मांग और आपूर्ति पक्ष से संबंधित सभी आंकड़े राजस्थान ऑनलाइन श्रम रोजगार विनिमय पोर्टल (Rajasthan Online Labour Employment Exchange Portal) पर डाले जाएंगे। देशव्यापी कोविड-19 लॉकडाउन के कारण, बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक राजस्थान आए हैं और यहां तक कि अन्य राज्यों में भी चले गए हैं। श्रम विभाग श्रमिकों को उनकी योग्यता और उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान करे।यह भी पढ़ें – राजस्थान जन आधार कार्ड योजना पंजीकरण, स्टेटस चेक व दस्तावेजइससे श्रमिक विभिन्न उद्यमों में कार्यरत हो सकेंगे और अपनी आजीविका कमा सकेंगे। राजस्थान के उद्योग, इस पोर्टल पर कुछ कौशल के साथ अपनी मांग बढ़ा सकते हैं। वहीँ दूसरी तरफ राज्य में लगभग 12.5 लाख पंजीकृत बेरोजगार हैं जिन्होनें पहले ही एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज नाम दर्ज करवाया है।
श्रमिकों को आसानी से रोजगार मिल सके तथा श्रमिकों की कमी का सामना कर रहे उद्योगों को सुगमता से श्रमिक उपलब्ध हो सकें इसके लिए राज्य सरकार ने एक बड़ी पहल की है। https://t.co/6dZA8qA4hT#RajKaushalPortal #Rajasthan
1/ pic.twitter.com/bkaxq9OU6j — CMO Rajasthan (@RajCMO) June 5,
श्रम कानूनों में सुधार लाने के लिए विशेष जोर देने के साथ, सीएम ने कहा कि “लॉकडाउन के कारण उद्योग का पूरा परिदृश्य बदल गया है और साथ ही श्रम नियोजन की एक बड़ी चुनौती है। समय की आवश्यकता के अनुसार श्रम कानूनों के दायरे में सुधार लाने और सुधार करने की आवश्यकता है।” इस उद्देश्य के लिए, सीएम ने अधिक से अधिक विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से श्रम विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि आपदा के इस दौर में श्रमिकों को संबल देना हमारा दायित्व है। इसे लेकर राज्य सरकार चिन्तित है।https://t.co/HKE4tCFSMd#राजस्थान_सतर्क_है
1/ pic.twitter.com/UojBqzYHvt — CMO Rajasthan (@RajCMO) May 17,
RSLDC द्वारा प्रशिक्षित 4 लाख युवा हैं और हमारे पास कुछ ऐसे युवा भी हैं जिन्हें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। 23.5 लाख भवन और अन्य निर्माण श्रमिक हैं। पहले ही 6 लाख प्रवासी श्रमिक राजस्थान से दूसरे राज्यों में आ चुके हैं। राजस्थान सरकार की मांग और कामगारों की आपूर्ति के लिए पोर्टल पर डेटा अपलोड करेगा। कृपया ध्यान दें -: राज कौशल योजना हेतु पंजीकरण शुरू हो गए हैं कृपया पंजीकरण हेतु यहाँ क्लिक करें। RSLDC Official WebsiteInstructions have been given to the officials that in view of the situation arising due to #COVID19Pandemic, an online ‘Labour Employment Exchange’ should be created in the state so that #workers facing crisis due to #lockdown can get #employment according to their skills pic.twitter.com/7MACRvvb0G
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 18,
यह भी पढ़ें – राजस्थान कोरोना सहायता योजना Rs 2500 अनुग्रह राशी भुगतान
राजस्थान प्रवासी श्रमिक कल्याण कोष
Welfare Fund Provided by Rajasthan Government for Rajasthani Migrant Workers -: राजस्थान राज्य सरकार ने प्रवासी राजस्थानी श्रमिक कल्याण कोष यानी प्रवासी राजस्थानी श्रम कल्याण कोष – Migrant Rajasthani Workers Welfare Fund or Pravasi Rajasthani Shramik Kalyan Kosh के गठन को मंजूरी दी है। सीएम अशोक गहलोत ने प्रवासी राजस्थानी कामगारों के कल्याण के लिए बजट में घोषित किए गए प्रवासी राजस्थानी श्रमिक कल्याण कोष के गठन को मंजूरी दी।प्रवासी श्रमिकों के कौशल के अनुसार श्रम विभाग अपने डेटाबेस को तैयार कर रहा है ताकि उद्योगों की आवश्यकता के अनुसार ऐसे मजदूरों को रोजगार के अवसरों से जोड़ा जा सके। अब तक राजस्थान में लगभग 6 लाख श्रमिक आ चुके हैं और 1.35 लाख श्रमिक अन्य राज्यों में जा चुके हैं। राजस्थान श्रम विभाग श्रमिकों का डेटाबेस तैयार कर रहा है और मजदूरों की मैपिंग पूरी होने के बाद उनका कौशल विकास RSLDC के माध्यम से किया जाएगा। कृपया ध्यान दें -: इस लेख में राजस्थान राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश प्रदान किये गए हैं। Raj Kaushal Yojana Portal पर पंजीकरण शुरू हो चुका है कृपया पंजीकरण हेतु यहाँ क्लिक करें।मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने श्रम विभाग की समीक्षा कर आपदा के इस दौर में श्रमिकों को संबल देने के लिए प्रवासी राजस्थानी श्रमिकों के कल्याण के लिए बजट में घोषित ‘प्रवासी राजस्थानी श्रमिक कल्याण कोष‘ के गठन को भी मंजूरी प्रदान की।https://t.co/HKE4tCFSMd#राजस्थान #Rajasthan
1/ pic.twitter.com/jtFNSwDtS7 — CMO Rajasthan (@RajCMO) May 17,
यह भी पढ़ें – राजस्थान SSO ID ऑनलाइन पंजीकरण व लॉगिन करें हिंदी में यहाँ✥ हमारा फेसबुक पेज लाइक करें ✥ उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से जरूर लाभ मिलेगा। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कृपया अपने मित्रों तथा परिवारजनों के साथ जरूर शेयर करें। यदि आपको इस जानकारी से सम्बंधित कोई जानकारी हेतु मदद चाहिए, तो आप हमसे सहायता ले सकते हैं। कृपया अपना प्रश्न नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। हमारी टीम आपकी पूरी सहायता करेगी। यदि आपको किसी और राज्य या केंद्र सरकार की योजना की जानकारी चाहिए तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में हमसे पूछें।