तेरा बाप आया हिंदी लिरिक्स – Tera Baap Aaya Hindi Lyrics (Farhad Bhiwandiwala, Commando 3)

मूवी या एलबम का नाम : कमांडो 3 (2019) संगीतकार का नाम – विक्रम मोंट्रोस हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – विक्रम मोंट्रोस, फरहाद भिवंडीवाला गाने के गायक का नाम – फरहाद भिवंडीवाला तीतर के आगे दो तीतर तीतर के पीछे दो तीतर लेकिन सबसे शाणा वाला जो झाँके है मन के भीतर (मन के भीतर) (बोलो कहाँ ऐसा तीतर) तेरे पीछे मैं मेरे आगे तू रन रन कभी आगे तू कभी पीछे मैं फन फन देखेगा जलवा अब तो तू विद माय गन गन एक ही तो बच के निकलेगा ये तो डन डन नॉक-नॉक तेरा बाप आया ले तेरा बाप आया तेरे पापों का, हिसाब आया लाजवाब आया बेहिसाब आया लाइलाज आया तेरा श्राप आया तू भागेगा मैं दौड़ूँगा तू दौड़ेगा मैं फोड़ूँगा मै फोडूंगा तू रो देगा जब रो देगा मै हँस दूँगा तेरा साया तेरे पीछे है क्या पाया है जो खोयेगा तेरी ही काली कर्मी का है फल जो तू ही बोयेगा तेरे पीछे मैं मेरे आगे तू… तेरा बाप आया (आया आया आया) तेरा बाप आया (आया आया आया) तेरा पापों का हिसाब आया (आया) लाजवाब आया (आया) बेहिसाब आया (आया) लाइलाज आया तेरा श्राप आया तेरा बाप आया

You may also like...