संजना आई लव यू हिंदी लिरिक्स – Sanjana I Love You Hindi Lyrics (Chithra K.S., K.K., Main Prem Ki Diwani Hoon)

मूवी या एलबम का नाम : मैं प्रेम की दीवानी हूँ (2003) संगीतकार का नाम – अनु मलिक हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – देव कोहली गाने के गायक का नाम – चित्रा, के.के. धड़कन की रवानी ले ले चाहत की निशानी ले ले संजना चाहे तुझे जो भी चाहे आ मुझसे ले ले तू इश्क है, तुझे प्यार दूँ, क्या दूँ तेरा प्यार ,हूँ तुझे प्यार दूँ, क्या दूँ मैं भी यहाँ, तू भी यहाँ प्रेम ही प्रेम हरसू संजना, आई लव यू… आओ आज बाहों में झूलें बाहों में झूलें आओ सारी दुनिया को भूलें दुनिया को भूलें मदहोशी छाई है देखो ना ले चला, पल ये कहाँ पल ये कहाँ मैं भी यहाँ… फूलों की तरह आज महकें आओ ना महकें दीवाने हो कर बहकें आओ ना बहकें हो मस्ती-सी छाई है कुछ ले के आई है प्यारा प्यारा, प्यारा समां मैं भी यहाँ… आज तुम्हें कुछ कह दूँ चुपके से कह दो आज तुम्हें कुछ दे दूँ चोरी से दे दो लब ये कुँवारे हैं अब ये तुम्हारे हैं ओ मेरी जाँ, ओ मेरी जाँ मैं भी यहाँ…

You may also like...