मूवी या एलबम का नाम : पागलपंती (2019)
संगीतकार का नाम – साजिद-वाजिद
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – दानिश साबरी
गाने के गायक का नाम – इप्सिता, साजिद, राहुल कोठारी
दिमाग तुम ना लगाना
क्यूँकि हम में ये है नहीं
दूसरी दुनिया में भी अपने
जैसा कोई भी नहीं
दिमाग तुम ना लगाना…
खुराफात चलती है माइंड में
जब बजती है अपनी घंटी
घंटी-घंटी, घंटी-घंटी
तंग-नंग, तंग-नंग
तंग-नंग, तंग-नंग
पागलपंती, चलते फिरते ये करते उंगली
पागलपंती, फील द बेस, इट्स अ फंकी पार्टी
पागलपंती, हम सारे बड़े क्रेज़ी यारों
पागलपंती, टकलू अंकल की मोटी आंटी
ये है पागलपंती
ये है पागलपंती
ये है पागलपंती
नेचर से हम थोड़े बैड हैं
मस्ती में हम सबके डैड हैं
बड़े से बड़ा कमीना
छोड़ देता है पसीना
हाथ जोड़ सामने खड़ा है
हीरो खुद को समझे है क्यूँ
ये तो बता क्या चाहता है तू
उंगली पकड़ने दी थी तुझे
तू तो सर पे ही आन पड़ा है (पड़ा है)
दायें-बायें से जंप लगाए
जैसे घूमे क्रेज़ी मंकी
पागलपंती (वन टू, वन टू, वन गो गो)
पागलपंती, चलते फिरते ये…
इट्स अ फंकी-फंकी-फंकी पार्टी, हा हा हा