मूवी या एलबम का नाम : मैं प्रेम की दीवानी हूँ (2003)
संगीतकार का नाम – अनु मलिक
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – देव कोहली
गाने के गायक का नाम – के.के.
हुस्न का मारा हूँ, दिल से बेगाना हूँ
मस्ताना अजनबी हूँ, थोड़ा-सा दीवाना हूँ
महकी हवाओं ने मुझको बुलाया है
परियों की नगरी में परदेसी आया है
लड़का ये कहता है लड़की से
होंठों पे दबी-दबी हँसी से
आया हूँ दूर से, करने मैं दोस्ती
हाथ मिला लो अजनबी से
जान लो, मान लो
चेहरा मेरा पहचान लो
लड़का ये कहता…
आपका साथ तो सुहाना है
बातों में मीठा तराना है
दिल के कोने में बिठा लो जी
कितना अकेला दीवाना है
लड़का ये कहता है लड़की से
दे दो जवाब मुझे जल्दी से
आया हूँ दूर से…
क्यों डरती हो दिल नहीं तोडूँगा
मैं तेरा साथ नहीं छोडूँगा
मुझको कभी आज़मा लो जी
तुम से कभी मुह ना मोडूँगा
लड़का ये कहता है लड़की से
इठलाती शर्माती शर्मीली से
आया हूँ दूर से…