इरादे कर बुलंद हिंदी लिरिक्स – Iraade Kar Buland Hindi Lyrics (Sukhwinder Singh, Vikram Montrose, Commando 3)

मूवी या एलबम का नाम : कमांडो 3 (2019) संगीतकार का नाम – विक्रम मोंट्रोस हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – विक्रम मोंट्रोस, अज़ीम शिराज़ी गाने के गायक का नाम – सुखविंदर सिंह, विक्रम मोंट्रोस ले के हाथों में जलती मशाल आग भरता जा रे, हो ओ ओ कदमों की धूल से बवंडर बना के आगे बढ़ता जा रे, हो ओ ओ है, बुलंद आसमान से तेरा, हौसला हो, जाए जो भी हाल अब तू कर ले, फ़ैसला इरादे कर बुलंद खौफ़ को पछाड़ दे ले के साथ सब को आज इक दहाड़ दे इरादे कर बुलंद… एक, दो, तीन, ये आँखों में देखे वो सारे जो ख़्वाब हैं पूरा उसे कर ले हाथो में ले के तू हाथ एक दूजे का चट्टानों से लड़ ले कभी ना रुक, कभी ना हट कभी ना झुक, कभी ना डर लकीरें बना दे तू खुद इन हाथों की वक्त तेरा कर ले हो, जी ले तू शान से लड़ जा तूफ़ान से हो हो ओ ओ आज मौका है कुछ कर जा रे ज़ोर दे के जुनूँ बन जा रे लिख दे तकदीर खुद हाथों से मिल के साथ फलक चढ़ जा रे जोड़ के एक और इक ग्यारह बना के तू सारा जहां जीत ले (व्हाट) नफरती दीवार तोड़ दे सारी तू परचम यहाँ गाड़ दे कभी ना रूक, कभी ना हट कभी ना झुक, कभी ना डर लकीरें बना दे तू खुद इन हाथों की वक्त तेरा कर ले है, बुलंद आसमान से तेरा…

You may also like...