Wednesday, March 22nd, 2023

ये मेरा दिल हिंदी लिरिक्स – Yeh Mera Dil Hindi Lyrics (Sunidhi Chauhan, Shaan, Kuchh To Hai)

मूवी या एलबम का नाम : कुछ तो है (2003)

संगीतकार का नाम – अनु मलिक

हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर

गाने के गायक का नाम – सुनिधि चौहान, शान

ये ये ये ये मेरा दिल

सुन सुन सुन तेरा हुआ

होय होय होय हो इतना कहो

कब क्यों कहा कैसे हुआ

दोनों जवानी में खोये खोये

जागे जागे से कुछ सोये सोये

ऐसा कभी होता न था

क्या क्या मुझे होने लगा

ये ये ये ये मेरा दिल

कर दिया तूने जो कातिलाना हमला

लुट गया दिल मेरा, न संभाले संभला

तड़पते रहने में, ज़रा तड़पाने दे

दीवाना मेरा जाने ना

मज़ा है लुट जाने में

तेरी अदा में है कोई जादू

दीवानी धड़कन भी है बेकाबू

ओ तू जो मिला जान-ए-जहां

जाने कहाँ खोने लगी

ये ये ये ये मेरा दिल…

तू अभी कमसिन है, तू अभी नादां है

तू नहीं समझेगी, दिल में क्या अरमाँ है

दिल के अरमानों को, मुझे भी बतला देना

ये चाहत होती क्या, मुझे भी समझा देना

जानेगी जानेगी जान-ए-जाना

कैसे बन जाता है ये अफसाना

ओ तुझको कसम मेरे सनम
बेचैनियाँ यूँ न बढ़ा
ये ये ये ये मेरा दिल…