ये जो ज़िन्दगी की किताब हिंदी लिरिक्स – Ye Jo Zindagi Ki Kitaab Hindi Lyrics (Jagjit Singh, Saher)

मूवी या एलबम का नाम : सहर (2000) संगीतकार का नाम – जगजीत सिंह हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – राजेश रेड्डी गाने के गायक का नाम – जगजीत सिंह ये जो ज़िन्दगी की किताब है ये किताब भी क्या किताब है कहीं इक हसीन सा ख़्वाब है कहीं जान-लेवा अज़ाब है कहीं छाँव है, कहीं धूप है कहीं और ही कोई रूप है कई चेहरे इस में छुपे हुए इक अजीब-सी ये नक़ाब है कहीं इक हसीन सा… कहीं खो दिया, कहीं पा लिया कहीं रो लिया, कहीं गा लिया कहीं छीन लेती है हर ख़ुशी कहीं मेहरबाँ बेहिसाब है कहीं इक हसीन सा… कहीं आँसुओं की है दास्ताँ कहीं मुस्कुराहटों का बयाँ कहीं बरकतों की हैं बारिशें कहीं तिश्नगी बेहिसाब है कहीं इक हसीन सा…

You may also like...