[e-Pass] उत्तराखंड लॉकडाउन ई-पास Whatsapp नंबर SDM जिलावार सूची

Uttarakhand Whatsapp e-Pass Number | e-Pass Whatsapp Number | e Pass SDM Whatsapp Number | Uttarakhand e Pass SDM Whatsapp Number | उत्तराखंड ऑनलाइन ई-पास | Uttarakhand Online e-Pass | उत्तराखंड लॉकडाउन ई पास | Uttarakhand Lockdown e-Pass | District Wise SDM e Pass Number

उत्तराखंड में ऑनलाइन ई-पास (Uttarakhand Online e-Pass) बनाने में परेशान हो रहे लोगों को प्रशासन ने बड़ी सुविधा दी है। जिले में अब ऑनलाइन आवेदन के साथ-साथ व्हाट्सएप के जरिये आवेदन भेजने वाले लोगों को ई पास जारी कर दिया जायेगा। इसके लिए जिले की सभी तहसीलों को अलग-अलग उत्तराखंड ई-पास व्हाट्सएप नंबर (Uttarakhand Whatsapp e-Pass Number) जारी किये गए हैं। 

तहसीलों पर एसडीएम यह पास स्वीकृत कर जारी कराएँगे। अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण शर्मा ने बताया कि ऐसे लोग जो यहाँ खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं और अपने घर जाना चाहते हैं, इसके लिए उनके पास अपने वहां की व्यवस्था है तो सम्बंधित तहसील के व्हाट्सएप नंबर पर आवेदन कर पास मांग सकते हैं।

अधिकारी ने कहा कि लोगों को पास लेने के लिए कलेक्ट्रेट या एसडीएम कार्यालय आने की जरुरत नहीं है। कई लोग जो  कर प् रहे थे वह जिले में एसडीएम या अन्य अधिकारी कार्यालयों में पहुंचकर भीड़ लगा रहे थे। इससे इस पर लगाम लगेगी। 

अब कलेक्ट्रेट आने वाले लोगों को वापस लौटाया जायेगा। वह ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे तो यह नंबर उन्हें आवेदन भेजने के लिए दिया जायेगा। वहीँ पास से जुडी जानकारी चाहिए तो वह जिला आपदा कंट्रोल नंबर नंबर या इन नम्बरों के जरिये भी प्राप्त कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें – [e-Pass] उत्तराखंड लॉकडाउन ई-पास ऑनलाइन पंजीकरण व चेक स्टेटस

उत्तराखंड व्हाट्सएप ई-पास के बारे में

Uttarakhand Lockdown e-Pass Whatsapp Number SDM District Wise

About Uttarakhand WhatsApp e-Pass -: अब तक, उत्तराखंड में ई पास देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Dehradun Smart City Limited) के साथ, पुलिस भी पास जारी कर रही थी। लेकिन अब उत्तराखंड की जनता व्हाट्सएप के माध्यम से भी पास हेतु आवेदन कर सकती है तथा इसे प्राप्त कर सकती है। 

कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन को देखते हुए, अब प्रशासन द्वारा व्हाट्सएप के जरिये भी पास जारी किया जाएगा। अब तक, देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा और साथ ही पुलिस द्वारा पास जारी किए जा रहे थे।

अब प्रशासन द्वारा जारी किये गए अधिकारीयों के नम्बरों से भी उत्तराखंड लॉकडाउन ई पास (Uttarakhand Lockdown e-Pass) जारी किये जायेंगे। इसके लिए सभी एसडीएम सहित कई अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही इन अधिकारियों के माध्यम से ऑनलाइन पास भी जारी किए जाएंगे ताकि किसी को घर जाने में किसी तरह की परेशानी न हो।

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में एक से दूसरे जिले में जाने हेतु ई-पास आवेदन

उत्तराखंड लॉकडाउन ई पास व्हाट्सएप नंबर

Uttarakhand Lockdown e-Pass Whatsapp Number -: यदि आप भी ऑनलाइन पास के लिए आवेदन कर कर के थक चुके हैं और आपका ई-पास अप्रूव नहीं हो रहा है तो घबराइए नहीं। आपको बस नीचे दिए गए व्हाट्सएप नंबरों पर अपने ई-पास हेतु आवेदन करना होगा। 

यहाँ नीचे हमने सभी जिलों के व्हाट्सएप ई-पास नंबर (Whatsapp e-Pass Number) सूची दी है। आप जिस भी जिले में रहते हैं बस उस जिले के अधिकारी को हाथ से लिखा हुआ एक पत्र भेजें या व्हाट्सएप पर ही अपनी एप्लीकेशन लिखें और भेज दें। 

ध्यान रहे एप्लीकेशन के साथ आपको आवश्यक दस्तावेज भी व्हाट्सएप पर भेजने होंगे उसी के बाद आपका पास स्वीकृत किया जायेगा। जैसे यदि आप मेडिकल इमरजेंसी के लिए जा रहे हैं तो डॉक्टर या हॉस्पिटल द्वारा जारी किये गए दस्तावेज भेजें या अपने घर जा रहे हैं तो अपने घर के पते के प्रूफ (वोटर आईडी, आधार आदि) अधिकारी को व्हाट्सएप पर भेजें।

 

तहसीलवार जारी व्हाट्सएप नम्बरों की सूची:

  • सदर देहरादून – 8191099301
  • ऋषिकेश – 8193972232
  • डोईवाला – 9412952973
  • चकराता – 9458905356
  • विकासनगर – 9917628815
  • मसूरी – 7895110040

यदि आप ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं तो आपको पास आवेदन के लिए, https://dehradun.nic.in/ वेबसाइट पर जाना होगा। वहां आपको एसेंशियल सर्विसेज लॉकडाउन पास लिंक पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद एक फॉर्म खुलेगा। 

इसमें आपातकालीन सेवा का उल्लेख, किन मार्गों से जाना है, किस वाहन का उपयोग करना है और उसका पंजीकरण नंबर, कब तक पास की आवश्यकता है, नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल, आधार नंबर, आदि भरना होगा। इस फॉर्म के साथ आवेदक का फोटो और पहचान पत्र भी अपलोड करना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड के फंसे हुए प्रवासियों के वापस आने हेतु पंजीकरण करें

ई-पास जारी करने वाले अधिकारी:

Officers Issuing Lockdown e-Pass Uttarakhand -: यदि आप उत्तराखंड लोकडाउन ई-पास प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हम बता दें की हर अधिकारी को अलग सेवाओं हेतु ई-पास जारी करने की अनुमति दी गई है। आप नीचे दी गई तालिका में देख सकते हैं कि कौन-कौन से अधिकारी किस प्रकार का पास जारी कर सकते हैं। 

प्रशासनिक व व्यक्तिगत कार्यों हेतु:

  • विवाह समारोह: सिटी मजिस्ट्रेट और संबंधित एसडीएम
  • मृत्यु के मामले में: एडीएम प्रशासन
  • भारत सरकार और उनके अधीनस्थ कार्यालय: एडीएम प्रशासन
  • राज्य सरकार के कार्यालय और अधीनस्थ कार्यालय: एडीएम प्रशासन
  • पुलिस, होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा, आग और आपातकालीन सेवाएं, आपदा प्रबंधन, जेल और नगर निगम, नगर पालिका: एडीएम प्रशासन
  • शहर में कहीं भी के लिए: सिटी मजिस्ट्रेट और संबंधित एसडीएम
  • बैंक कर्मचारियों हेतु: बैंक आईडी लीड बैंक अधिकारी कर्मियों के लिए मान्य होगी और वाहनों के लिए बैंक प्रबंधक द्वारा जारी पास मान्य होंगे।
  • सभी प्रकार के वृक्षारोपण और संबंधित कार्य: प्रभागीय वन अधिकारी
  • वन कार्यालय, चिड़ियाघर, नर्सरी, वन्यजीव, वानिकी, वृक्षारोपण, पारेषण, निकट वन: प्रधान कार्यालय संबंधित
  • मनरेगा कार्य: संबंधित खंड विकास अधिकारी

सामाजिक क्षेत्र के कार्यों हेतु:

  • पेंशन का संवितरण, शिशुओं के लिए आश्रय स्थल का संचालन, अलग तरह से विकलांग, आदि, आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन: जिला प्रोबेशन अधिकारी
  • सार्वजनिक सेवाएं, ऊर्जा का उत्पादन: एडीएम प्रशासन
  • डाकघरों सहित डाक का वितरण: अधीक्षक डाकघर
  • जल स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन सेवा: नगर आयुक्त, कार्यकारी अधिकारी, अतिरिक्त मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत
  • दूरसंचार और इंटरनेट सेवाओं का संचालन: संबंधित एसडीएम
  • माल की ढुलाई, माल सेवाओं, पार्सल की आवाजाही और रेल परिचालन में आवश्यक सेवाएं: एडीएम प्रशासन
  • सड़क, राजमार्ग, रेलवे से संबंधित निर्माण, सिंचाई परियोजना, एक औद्योगिक क्षेत्र में एक परियोजना, नगर निगम, नगर पालिका की सीमा के बाहर नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना का निर्माण, नगर निगम ऋषिकेश या नगर पालिकाओं की सीमा के तहत जहां बाहर से श्रमिक नहीं हैं आवश्यक: सिटी मजिस्ट्रेट और संबंधित एसडीएम

यह भी पढ़ें – वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना लोन आवेदन पत्र

  • ट्रक और अन्य वाहन क्लीनर के लिए संबंधित एसडीएम
  • आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति ईंट भट्टों, पूरी बिक्री, ई-कॉमर्स कंपनियों, आदि के लिए अनुमति: सिटी मजिस्ट्रेट
  • किराना, होम डिलीवरी आदि सहित अन्य दुकानें। संबंधित एसडीएम
  • कृषि, बागवानी, कीटनाशक, बीज की दुकान, आदि: मुख्य कृषि अधिकारी, मुख्य बागवानी अधिकारी
  • पशुपालन और संबंधित कार्य: मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी
  • चिकित्सा उपकरण, कच्चे और आवश्यक वस्तुओं का विनिर्माण: महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र
  • सार्वजनिक और निजी स्वास्थ्य सेवाएं: संबंधित एसडीएम
  • वाणिज्य और निजी क्षेत्र: संबंधित एसडीएम

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

आपका समर्थन

उम्मीद है आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से जरूर लाभ मिलेगा। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो कृपया अपने मित्रों तथा परिवारजनों के साथ जरूर शेयर करें।

यदि आपको इस जानकारी से सम्बंधित कोई जानकारी हेतु मदद चाहिए, तो आप हमसे सहायता ले सकते हैं। कृपया अपना प्रश्न नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। हमारी टीम आपकी पूरी सहायता करेगी। यदि आपको किसी और राज्य या केंद्र सरकार की योजना की जानकारी चाहिए तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में हमसे पूछें।

You may also like...