Wednesday, March 22nd, 2023

थोड़ी जगह हिंदी लिरिक्स – Thodi Jagah Hindi Lyrics (Arijit Singh, Tulsi Kumar, Marjaavaan)

मूवी या एलबम का नाम : मरजावाँ (2019)
संगीतकार का नाम – तनिष्क बागची
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – रश्मि विराग
गाने के गायक का नाम – अरिजीत सिंह, तुलसी कुमार

थोड़ी जगह दे दे मुझे
तेरे पास कहीं रह जाऊँ मैं
खामोशियाँ तेरी सुनूँ
और दूर कहीं ना जाऊँ मैं
अपनी ख़ुशी दे के मैं तुझे
तेरे दर्द से जुड़ जाऊँ मैं

मिला जो तू यहाँ मुझे
दिलाऊँ मैं यकीं तुझे
रहूँ हो के तेरा/री सदा
बस इतना चाहता/ती हूँ मैं
थोड़ी जगह दे दे मुझे…

हूँ बेसहारा तेरे बिना मैं
तू जो ना हो तो मैं भी नहीं
देखूँ तुझे यारा जितनी दफ़ा मैं
तुझपे है आता मुझको यकीं
सबसे मैं जुदा हो के अभी
तेरी रूह से जुड़ जाऊँ मैं
मिला जो तू यहाँ मुझे…