मूवी या एलबम का नाम : बाईपास रोड (2019)
संगीतकार का नाम – राज आशू
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शब्बीर अहमद, जावेद अख्तर
गाने के गायक का नाम – नितिन मुकेश, ज़ुबिन नौटियाल, सलोनी ठक्कर
ये दर्द के लम्हे, सर्द हवाएँ
ज़िन्दग़ी सहमी, साँस कैसे आये
ये खौफ़ है दिल में, के धीरे-धीरे
तेरी ख़ामोशी, जान ले ना जाये
किस मोड़ पे ज़िन्दगी ले आयी बेवजह
सो गया ये जहां, सो गया आसमाँ
सो गया ये जहां, सो गया आसमाँ
सो गयी हैं सारी मंज़िलें
हो सारी मंज़िलें
सो गया है रस्ता
सो गया ये जहां, सो गया आसमाँ
सो गया ये जहां, सो गया आसमाँ
ये दर्द हर लम्हा, सोने नहीं देता
दूर हो के तुमसे, होने नहीं देता
ये दर्द के लम्हे, सर्द हवाएँ
ज़िन्दग़ी सहमी, साँस कैसे आये
किस मोड़ पे ज़िन्दगी ले आयी बेवजह
सो गया ये जहां…