मूवी या एलबम का नाम : मरजावाँ (2019) संगीतकार का नाम – आदित्य देव, संजय चौधरी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – मुज्तबा अज़ीज़ नाज़ा, पारंपरिक गाने के गायक का नाम – अल्तमश फरीदी, कमाल खान, मुज्तबा अज़ीज़ नाज़ा भगवान ने पैदा किया तो ख़ुदा ने पाला कोई उसे क्या मारे जिसका रब है रखवाला वो अपने मददगारों का मुहाफ़िज़ है अल्लाह सबका हाफ़िज़ है हस्बी रब्बी जल्लल्लाह माफ़ी क़ल्बी ग़ैरउल्लाह नूर-ए-मोहम्मद सल्लल्लाह ला इलाहा इल्लल्लाह हस्बी रब्बी जल्लल्लाह… तेरे सदक़े में आक़ा सारे जहां को दीन मिला बेदीनों ने कलमा पढ़ा ला इलाहा इल्लल्लाह तेरे सदक़े में आक़ा… सिम्त-ए-नबी अबू जहल गया आक़ा से उसने ये कहा अगर हो नबी बतलाओ ज़रा मेरी मुट्ठी में है क्या आक़ा का फ़रमान हुआ और फ़ज़्ल-ए-रहमान हुआ मुट्ठी से पत्थर बोला ला इलाहा इल्लल्लाह हस्बी रब्बी जल्लल्लाह… वो जो बिलाले हब्शी है सरवर दीन का प्यारा है दुनिया के हर आशिक़ की आँखों का वो तारा है ज़ुल्म हुए कितने उस पर सीने पर रखा पत्थर लब पर फिर भी जारी था ला इलाहा इल्लल्लाह हस्बी रब्बी जल्लल्लाह… नाट हस्बी रब्बी जल्लल्लाह माफ़ी क़ल्बी ग़ैरउल्लाह नूर-ए-मोहम्मद सल्लल्लाह ला इलाहा इल्लल्लाह मेरा मोहम्मद मेरा खुदा दिल में मेरे रहता है सदा मैंने उसी का नाम लिया ला इलाहा इल्लल्लाह बीमारों का मुफ़लिस का कौन सहारा उसके सिवा दिल से जिसने दी है सदा उसको बढ़कर थाम लिया उसपे भरोसा करता है जो उसको सहारा देता है वो हाथ मदद के भेज दिया ला इलाहा इल्लल्लाह हस्बी रब्बी जल्लल्लाह…
हस्बी रब्बी हिंदी लिरिक्स – Hasbi Rabbi Hindi Lyrics (Altamash, Kamaal, Mujtaba, Marjaavaan)
May 5, 2020