एक तो कम ज़िंदगानी हिंदी लिरिक्स – Ek Toh Kam Zindagani Hindi Lyrics (Neha Kakkar, Yash Narvekar, Marjaavaan)

मूवी या एलबम का नाम : मरजावाँ (2019) संगीतकार का नाम – तनिष्क बागची हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – तनिष्क बागची, ए एम तुराज़ गाने के गायक का नाम – नेहा कक्कड़, यश नार्वेकर एक तो कम ज़िंदगानी उससे भी कम है जवानी जब तक जोश में जवानी जब तक खून में रवानी मुझे होश में आने ना दो प्यार दो प्यार लो प्यार दो दो प्यार लो तेरा प्यार मिला तो जग सारा मिला है मुझे किसी से ना कोई अब शिकवा गिला है ज़िंदगी से तो फिर, जो भी लम्हाँ मिले उसे प्यार पे वार दो प्यार दो दो, प्यार लो… ओ प्यार दो, ओ प्यार लो कुछ ना मेरा सब यार तेरा है ज़हर सही पर प्यार तेरा है कुछ ना मेरा सब यार तेरा है ज़हर सही पर प्यार तेरा है

You may also like...