मूवी या एलबम का नाम : बाला (2019) संगीतकार का नाम – सचिन-जिगर हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – प्रिया सरैया गाने के गायक का नाम – जुबिन नौटियाल, असीस कौर चिठ्ठी खबर तेरी मिट्ठी फिरदी हवा ले आई केंदी वे दूर रेह्न्दी आ दिल विच रखिया मैं तेरी इश्कां दी गल्लाँ सारी पढ़-पढ़ दिन रात मैं तकियाँ प्यार तो था तब, प्यार ही है अब प्यार हमेशा ही रहेगा तू मेरा था तब, तू मेरा है अब मेरा हमेशा ही रहेगा जाने तू जाने, माने ना माने जाने तू जाने, माने ना माने इक दिन तू भी ये कहेगा प्यार तो था तब… प्यार छुपाये छुपता नहीं प्यार हुआ तो रुकता नहीं प्यार नसीबों से मिलता है प्यार सभी से होता नहीं प्यार तेरा, दर्द बन के मेरे दिल में रहेगा दर्द मेरा, प्यार बन के तेरा ही तेरा रहेगा दर्द तो था तब, दर्द ही है अब दर्द हमेशा ही रहेगा तू मेरा था… जाने तू जाने… चिठ्ठी खबर तेरी मिट्ठी…
प्यार तो था हिंदी लिरिक्स – Pyar Toh Tha Hindi Lyrics (Jubin Nautiyal, Asees Kaur, Bala)
April 9, 2020