मूवी या एलबम का नाम : कुछ तो है (2003)
संगीतकार का नाम – अनु मलिक
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर
गाने के गायक का नाम – अल्का याग्निक, सोनू निगम, साधना सरगम
दिल मेरा पूछ रहा है तुझसे
क्या प्यार करोगे मुझसे
आँखों में, नींदों में, ख्वाबों में
तेरा ही चेहरा है अब तो सनम
यादों पे, मेरे ख्यालों पे
तेरा ही पहरा, तेरी कसम
साँसों में, तू मेरी साँसों में
बिन तेरे जान-ऐ-जान क्या ज़िन्दगी
डरती हूँ हर पल मैं डरती हूँ
तू छोड़ जाये ना मुझको कभी
धड़कन पूछ रही है तुझसे
क्या प्यार करोगे…
जाने ना तू तो ये जाने ना
कितना मेरे दिल ने चाहा तुझे
दीवाने, मैंने तो अनजाने
छुपके दुआओं में माँगा तुझे
ये मर्ज़ी, ये मर्ज़ी रब की है
जो मुझको जानेमन तू ना मिला
छोड़ो भी, छोड़ो भी जाने दो
मुझको ना तुझसे कोई गिला
चाहत पूछ रही है तुझसे
क्या प्यार करोगे…
हँसती है, ऐसे तू हँसती है
जैसे बहारों में खिलती कली
लगती है, तू मुझको लगती है
थोड़ी मनचली
पहले से मैं तुझ पे मरता था
कहने से डरता था ये दास्ताँ
आँखों में, ख्वाबों में, तू थी बसी
ओ जाने जाँ
धड़कन पूछ रही है तुझसे
क्या प्यार करोगे…