Wednesday, March 22nd, 2023

ज़िन्दगी हिंदी लिरिक्स – Zindagi Hindi Lyrics (Arijit Singh, The Sky is Pink)

मूवी या एलबम का नाम : द स्काई इज़ पिंक (2019)
संगीतकार का नाम – प्रीतम चक्रबर्ती
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – गुलज़ार
गाने के गायक का नाम – अरिजीत सिंह

ज़िंदगी तूने कैसा टॉस खेला है
रात भर गई कभी, तो दिन अकेला है
ज़िंदगी तूने कैसा टॉस खेला है

जीने के लिए तू रोज़ खर्ची देती है
कितने साँस लेने हैं वो गिन भी लेती है
सब अकेले हैं मगर फिर भी मेला है
ज़िन्दगी तूने कैसा…

सुकून भी तो दे कभी डराए रखती है
उम्मीद के चिराग भी जलाए रखती है
हमने कितनी देर तेरा दर्द झेला है
ज़िन्दगी तूने कैसा…