मूवी या एलबम का नाम : द स्काई इज़ पिंक (2019)
संगीतकार का नाम – प्रीतम चक्रबर्ती
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – गुलज़ार
गाने के गायक का नाम – शाश्वत सिंह, जोनिता गांधी
काली-काली आँखों वाली साँवली सी लड़की
भोली-भाली बावरी सी लड़की
सारा गाँव नंगे पाँव घूमा करती है वो
गोली-गोली प्यारी सी लड़की
पैरों के निशां हैं, गुलाबी आसमाँ पर
रेनबो के मकां पर
वहीं कहीं सोती है वो साँवली सी लड़की
तारों के जहां पर
अच्छी-अच्छी लगती है कहते हैं पगली
ब ब बा थोड़ी सी हकली
सात रंगों वाली फुलकारी सी लड़की
हाय चिंगारी सी लड़की
पैरों के निशां हैं…
मौसम देखे रंग बदल ले
पंछी सारे व्हेन दे फ्लाई
रंग शराबी लाल आँखें
पिंक गुलाबी स्काई
बोतल फूटे तो, चुल्लू से पी लेते हैं हम
दूध फटे तो, सुई लेकर सी लेते हैं हम
बोतल फूटे तो…
काली काली आँखों वाली…
मौसम देखे रंग बदल ले…