नादानियाँ हिंदी लिरिक्स – Nadaaniyaan Hindi Lyrics (Arjun Kanungo, Lisa Mishra, The Sky is Pink)

मूवी या एलबम का नाम : द स्काई इज़ पिंक (2019) संगीतकार का नाम – प्रीतम चक्रबर्ती हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – गुलज़ार गाने के गायक का नाम – अर्जुन कानूनगो, लीज़ा मिश्रा मासूम है, ओ मेरी मासूमा जाँ ले गयी तेरी ये, मासूमियाँ मासूम है, ओ मेरी मासूमा जाँ ले गयी तेरी ये, मासूमियाँ तेरी मासूमियों से हैं मेरी हैरानियाँ मेरी जाँ ले गयी देखो तेरी नादानियाँ तू झल्ली लगती है तेरी ये सारी नादानियाँ तेरी मासूमियों से हैं… नादानियाँ, नादानियाँ, नादानियाँ ज़रा ज़रा तू पागल है तेरी बातें अनोखी हैं तेरी तेरी भोली सी अदा तेरी आँखें सलोनी हैं मैं तो तेरी इन्तज़ारी में कुँवारी रह गयी सारी मेहंदी-वेहंदी हाथों की बेचारी बह गयी तू झल्ली लगती है…

You may also like...