मूवी या एलबम का नाम : घोस्ट (2019) संगीतकार का नाम – संजीव-दर्शन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – संजीव-अजय गाने के गायक का नाम – ज्योतिका टांगरी मुझे इश्क सिखा कर के रुख मोड़ तो न लोगे रखो हाथ मेरे दिल पे कहो कभी छोड़ तो न दोगे किसी और के मत होना तुम जीते जी मैं मर जाऊँगी जो तुमने नज़र फेरी तो मैं टूट बिखर जाऊँगी बाख़ुदा, तू मेरा तू मेरा, रहबरा मायूस कभी हो जाऊँ तो आ के हँसाना तुम कभी रूठ गयी तुमसे तो मुझे आ के मनाना तुम सीने से लगा के रखना धड़कन की तरह हरदम मेरा इश्क रूहानी तुमसे सुन जज़्ब मेरे हमदम दिल बोल रहा है तुमसे साँसों में उतर जाओ जितना तुम्हें चाहूँ मैं उतना मुझे तुम चाहो बाख़ुदा, तू मेरा…
मुझे इश्क सिखा कर के हिंदी लिरिक्स – Mujhe Ishq Sikha Karke Hindi Lyrics (Jyotica Tangri, Ghost)
March 27, 2020