मूवी या एलबम का नाम : टूटे खिलौने (1978) संगीतकार का नाम – बप्पी लाहिड़ी हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – कैफ़ी आज़मी गाने के गायक का नाम – येसुदास Sad माना हो तुम बेहद हसीं ऐसे बुरे हम भी नहीं देखो कभी तो प्यार से डरते हो क्यूँ इक़रार से तुम दो क़दम दो साथ अगर आसान हो जाए सफ़र छोड़ो भी ये दुनिया का ड़र तोड़ो न दिल इन्कार से देखो कभी तो प्यार से डरते हो क्यो इक़रार से Happy माना हो तुम बेहद हसीं ऐसे बुरे हम भी नहीं देखो कभी तो प्यार से डरते हो क्यूँ इक़रार से खुलता नहीं कुछ दिलरुबा तुम हम से ख़ुश हो या हो ख़फा तिरछी नज़र, तीखी अदा लगते हो क्यूँ बेज़ार से देखो कभी तो प्यार से डरते हो क्यूँ इक़रार से माना हो तुम बेहद हसीं… तुम दो क़दम दो साथ अगर आसान हो जाए सफ़र छोड़ो भी ये दुनिया का ड़र तोड़ो न दिल इन्कार से देखो कभी तो प्यार से डरते हो क्यो इक़रार से माना हो तुम बेहद हसीं…
माना हो तुम हिंदी लिरिक्स – Maana Ho Tum Hindi Lyrics (Yesudas, Toote Khilone)
March 29, 2020