मूवी या एलबम का नाम : द ज़ोया फैक्टर (2019)
संगीतकार का नाम – शंकर-एहसान-लॉय
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अमिताभ भट्टाचार्य
गाने के गायक का नाम – रघुवीर यादव, शंकर महादेवन
बिल्ली रास्ता काट गयी तो
बनते बनते बिगड़ा काम
ओए मिरर का शीशा क्रैक हुआ तो
कुछ गड़बड़ होगी हाए राम
कदम दाहिना घर के बाहर
पहले रखिएगा श्रीमान
मगर निकलने से पहले
कोई छींके ना रखियेगा ध्यान
राइट हैंड में खुजली मतलब
मिलेगा प्रॉफिट या इनाम
लेफ़्ट हैंड में अगर हुई तो
आम बिके गुठली के दाम
खिड़की पे कौवा बोले तो
घर पे आएगा मेहमान
सड़क पे कुत्तों का रोना
है बुरे हादसे का ऐलान
भारतवासी तो बरसों से
ज़िंदा किस्मत के भरोसे
सबको ही गुडलक का इन्तेज़ाम चाहिए
ओ लक्की चार्म चार्म चार्म
लक्की चार्म चाहिये
ओ लक्की चार्म चार्म चार्म…
इसरो का भी ये आदेश है सर जी
स्पेस शटल में टांगो नींबू मिर्ची
उद्घाटन में नारियल ना फूटे
तो समझो उद्घाटन है वो फर्जी
नाम करे जो देश का ऊँचा
जाकर उससे भी पूछा
बुरी नज़र से रक्षा सुबहो शाम चहिये
ओ लक्की चार्म चार्म चार्म…