कौन आया रास्ते हिंदी लिरिक्स – Kaun Aaya Raaste Hindi Lyrics (Jagjit Singh, Visions Vol.2)

मूवी या एलबम का नाम : विज़न्स वॉल्यूम २ (1992) संगीतकार का नाम – जगजीत सिंह हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – बशीर बद्र गाने के गायक का नाम – जगजीत सिंह कौन आया, रास्ते आईना-ख़ाने हो गए रात रौशन हो गई, दिन भी सुहाने हो गए कौन आया… ये भी मुमकिन है कि मैंने उसको पहचाना न हो अब उसे देखे हुए, कितने ज़माने हो गए रात रौशन हो गई… जाओ उन कमरों के आईने उठाकर फेंक दो बे-अदब ये कह रहें हैं, हम पुराने हो गए रात रौशन हो गई… मेरी पलकों पर ये आँसू, प्यार की तौहीन हैं उसकी आँखों से गिरे, मोती के दाने हो गए रात रौशन हो गई…

You may also like...