मूवी या एलबम का नाम : खरा खोटा (1981)
संगीतकार का नाम – बाबला मेहता
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – इन्दीवर
गाने के गायक का नाम – किशोर कुमार, आशा भोंसले
किशोर कुमार
कभी होती नहीं है जिसकी हार
वो है प्यार, वो तो है प्यार
कोई कभी छू न पाए
मौत आ के, लौट जाए
ये वो दुआ है प्यार
वो है ये प्यार
कभी होती नहीं है…
जीवन नया हमको तुमने दिया
तकदीर से अब नहीं है गिला
नहीं है गिला
है दर क्या हम समझने लगे
हमदर्द तुमसा हमें जो मिला
अंधेरों में, रौशनी है
वीरानों में, ज़िन्दगी है
नाम-ए-खुदा है प्यार
वो तो है प्यार…
नफरत से भी तुम मोहब्बत करो
पहला सबक हमने तुमसे लिया
तुमसे लिया
ज़मीं आसमाँ आज मिल ही गए
मुश्किल को मुमकिन बना ही दिया
बना ही दिया
कोई यहाँ, ऐसा कहाँ
जीत ले जो, सारा जहां
ये वो अदा है प्यार
वो तो है प्यार…
आशा भोंसले
ज़रा कर के तो देखो मेरे प्यार
क्या है प्यार, क्या है ये प्यार
धीरे-धीरे, आता है जो
आ के नहीं, जाता है जो
ये वो नशा है प्यार
ओ मेरे यार
ज़रा कर के तो…
नफरत तो है एक झूठा नशा
देता है ताकत घड़ी दो घड़ी
घड़ी दो घड़ी
इंसा को इंसा बनाती है जो
मोहब्बत की ताकत है सबसे बड़ी
रूठे हुए, दिल मिले
टूटे हुए, दिल खिले
ये वो दवा है प्यार
ओ मेरे प्यार…
जीने की शक्ति देता है जो
इक नाम इसका विश्वास है
प्यार विश्वास है
अपना है कोई जहां में कहीं
इस बात का एक एहसास है
प्यार एहसास है
थोड़ी वफ़ा, थोड़ा यकीं
हो जाएगी दुनिया हसीं
गर प्यार पे ऐतबार
ओ मेरे यार…