मूवी या एलबम का नाम : पल पल दिल के पास (2019) संगीतकार का नाम – सचेत-परंपरा हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – सिद्धार्थ-गरिमा गाने के गायक का नाम – सचेत टंडन, परंपरा ठाकुर छलिया दुनिया दे वखरे रंग आशिक हुंदे ने मस्त मलंग छलिया दुनिया दे वखरे रंग आशिक हुंदे ने मस्त मलंग इश्कां दा चक्का घूमे नाल नाल दुनिया घूमे दर्दा दा सुरूर सब नु पसंद जले बुझे गिरे उठे उड़े चले पर लगे इश्क मूषक लड़ चले बढ़े बढ़ता ही जाए जाए इशक छलिया जले बुझे गिरे उठे… बहती महकश में ऐसे बहता सा समां हो जलती चांदनी हो जैसे हो हो चमकी चकाचौंध से इश्क दा की लैणा हो सजदी सारी दुनिया में है न इश्क सा कोई गहना ऊँची उड़ान, जीते ज़बान अनमोल यारियाँ लाखों की लाली, जग सारा माटी यार मेरा सोणा जले बुझे गिरे उठे… खुशियाँ दौलतों में तोले सारा ज़माना तू ही है मेरा खज़ाना हो हो हो मिलते रास्तों में है मिली मंजिल जैसे तू हो जग की जागीरों से मुझे हासिल ऐसे तू तुझको तलाश, तुझको तराश सब कुछ कमा लिया वादे वफायें ना आज़मायें नुकसान या नफा लड़ रहे लड़ रहे संग रहे बस चले पलक पलक मिल अकेले बढ़े बढ़ता ही जाए जाए इशक छलिया वादा तुझे संग लेके रंग ले के दुनिया से अलग थलग जाऊँ पाऊँ ऐसे बढ़ता ही जाए जाए इशक छलिया सोह्नेया कर ना मैं तेरा खयाल रखणा तैनू सारी उमर संभाल सोह्नेया कर ना मैं तेरा ख्याल रखणा तैनू सारी उमर संभाल एक प्यार जो होणा तेरा तेरे नाल जो लाया फेरा बन जाणा हुण मैं तेरे रंग जले बुझे गिरे उठे…
इशक छलिया हिंदी लिरिक्स – Ishak Chaliya Hindi Lyrics (Sachet Tandon, Parampara Thakur, Pal Pal Dil Ke Paas)
March 2, 2020