मूवी या एलबम का नाम : दिल ही तो है (1963) संगीतकार का नाम – रोशन हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – साहिर लुधियानवी गाने के गायक का नाम – मुकेश भूले से मोहब्बत कर बैठा नादाँ था बेचारा दिल ही तो है हर दिल से ख़ता हो जाती है बिगड़ो न खुदारा दिल ही तो है इस तरह निगाहें मत फेरो ऐसा न हो धड़कन रुक जाए सीने में कोई पत्थर तो नहीं एहसास का मारा दिल ही तो है हर दिल से ख़ता… बेदादगरों की ठोकर से सब ख़्वाब सुहाने चूर हुए अब दिल का सहारा ग़म ही तो है अब दिल का सहारा ग़म ही तो है अब ग़म का सहारा दिल ही तो है भूले से मोहब्बत…
भूले से मोहब्बत हिंदी लिरिक्स – Bhule Se Mohabbat Hindi Lyrics (Mukesh, Dil Hi To Hai)
March 29, 2020