मूवी या एलबम का नाम : साँड की आँख (2019)
संगीतकार का नाम – विशाल मिश्रा
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – राज शेखर
गाने के गायक का नाम – ज्योतिका टांगरी, सोना महापात्रा
आते जाते छोरे कहे
हाऊ ओल्ड आर यू
पूछे जो डिमांड मेरी
मैं के कहूँ
हाय, आते जाते छोरे कहे…
अरे कांसा नहीं
अरे चाँदी नहीं
अरे हाऊ मेनी टाइम्स
आई हैव टोल्ड टोल्ड टोल्ड
बेबी गोल्ड गोल्ड गोल्ड
गोल्ड गोल्ड गोल्ड गोल्ड
ओ बेबी गोल्ड गोल्ड गोल्ड
गोल्ड गोल्ड गोल्ड गोल्ड
ओ बेबी गोल्ड…
इत्ती क्या फाइट है
अपनी तो नाइट है
क्या रॉञ्ग राइट है
सब भूल जा
हो इत्ती क्या फाइट है…
वो क्या जो कल्ली हो
मस्ती में टल्ली हो
थोड़ी सी झल्ली हो
सब भूल जा
अरे सोचो नहीं
अरे रोको नहीं
चाहे दुनिया कहे तुमको
बोल्ड बोल्ड बोल्ड
हाँ बेबी गोल्ड गोल्ड…
हो सपने हैं सतरंगी जी के करें
मन जो है अतरंगी जी के करें
मन जो है अतरंगी तो मेरे बस में कहाँ
जब थिरके हलचल हो जी के करें
नाचे यूँ पागल हो जी के करें
नाचे ये पागल जो तो इसको रोको ही ना
कोई कुछ भी कहे
कोई कुछ भी करे
अरे मैं तो हूँ टोटली
सोल्ड सोल्ड सोल्ड
हे बेबी गोल्ड गोल्ड…