आदमी आदमी को हिंदी लिरिक्स – Aadmi Aadmi Ko Hindi Lyrics (Jagjit, Chitra Singh, Someone Somewhere)

मूवी या एलबम का नाम : समवन समवेयर (1986) संगीतकार का नाम – जगजीत सिंह हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – सुदर्शन फ़ाकिर गाने के गायक का नाम – जगजीत सिंह, चित्रा सिंह आदमी आदमी को क्या देगा जो भी देगा वही ख़ुदा देगा मेरा क़ातिल ही मेरा मुन्सिब है क्या मेरे हक़ में फ़ैसला देगा आदमी आदमी को… ज़िन्दगी को क़रीब से देखो इसका चेहरा तुम्हें रुला देगा आदमी आदमी को… हमसे पूछो न दोस्ती का सिला दुश्मनों का भी दिल हिला देगा आदमी आदमी को… इश्क़ का ज़हर पी लिया ‘फ़ाकिर’ अब मसीहा भी क्या दवा देगा आदमी आदमी को…

You may also like...