मूवी या एलबम का नाम : साँवरिया (2007)
संगीतकार का नाम – मोंटी शर्मा
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – संदीप नाथ
गाने के गायक का नाम – पार्थिव गोहिल, मोंटी शर्मा
यूँ शबनमी, पहले नहीं थी चाँदनी
चाँद वो भरमा गया
तुझको देखा तो शरमा गया
वो चुराने लगा है नज़र
यूँ शबनमी, पहले नहीं थी चाँदनी
हो यूँ शबनमी, पहले नहीं थी चाँदनी
चाँद वो भरमा गया…
देखो चाँद आया, चाँद नज़र आया
देखो चाँद आया, चाँद नज़र आया
देखो चाँद आया, चाँद नज़र आया
आया आया आया, चाँद आया शर्माया
हाँ जी हाँ आया आया
हाँ जी आया शर्माया
तू भी आजा साँवरिया
आया आया आया देखो
चाँद नज़र वो आया
देखो चाँद नज़र
देखो देखो जी
चाँद नज़र वो आया
शरमाया आया आया
चाँद आया शर्माया
धीरे धीरे आ के, हवा गुनगुना के
हर खबर दे तुम्हारी
कैसा ये नशा है, नज़र में घुला है
हर घड़ी है ख़ुमारी
नशे में कदम मेरे, उधर कभी इधर
गुमसुम नज़र जाएँ किधर
खो गए तुझमें हम इस कदर
यूँ शबनमी…
साँवरिया तू आजा
साँवरिया..