Wednesday, March 22nd, 2023

ये वीरानियाँ हिंदी लिरिक्स – Yeh Veeraniyan Hindi Lyrics (Himesh Reshammiya, Namastey London)

मूवी या एलबम का नाम : नमस्ते लन्दन (2007)
संगीतकार का नाम – हिमेश रेशमिया
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जावेद अख्तर
गाने के गायक का नाम – हिमेश रेशमिया

मोहब्बत मेरी, जो प्यासी हुई
तो गहरी मेरी, उदासी हुई
ज़िंदगी, ज़िंदगी मे हैं तुम बिन
ये वीरानियाँ, ये वीरानियाँ
ये वीरानियाँ
ज़िंदगी, ज़िंदगी…

सूने-सूने सारे रस्ते हैं
सूनी मंज़िल है जाना
सूनी-सूनी सी मेरी आँखें हैं
सूना ये दिल है जाना
जाना, जाना
जाना, जाना
मुझे घेरे हैं, सिर्फ़ तनहाईयाँ
मेरे दिल में है, सिर्फ़ खामोशियाँ
ज़िंदगी, ज़िंदगी…

साँस जब लूँ तो, सीने में जैसे
साँस चुभती है जाना
दिल में अब तक उम्मीद की
एक फाँस चुभती है जाना
जाना, जाना
जाना, जाना
ख्वाब सारे मेरे, टूटने ही को हैं
तिनके भी हाथ से, छूटने ही को हैं
ज़िंदगी, ज़िंदगी…