वेलकम हिंदी लिरिक्स – Welcome Hindi Lyrics (Shaan, Wajid, Sowmya Raoh, Title Track)

मूवी या एलबम का नाम : वेलकम (2007) संगीतकार का नाम – साजिद-वाजिद हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – शब्बीर अहमद गाने के गायक का नाम – शान, वाजिद, सौम्या राव वेलकम एवरीबॉडी कम वेलकम वेलकम टू डे पार्टी वेलकम हैज़ अनदर गैल फॉर एवरीवन वेलकम वेलकम वेलकम इश्कां दा ये नशा, चख ले ज़रा ज़रा कल का किसे पता, आजा मेरे संग नचले तू नचले ज़रा ज़रा दिल का करूँ मैं क्या, तुझपे ये मर मिटा मुझको न अब सता, आजा मेरे संग नचले तू नचले ज़रा ज़रा मस्ती का मौका है, क्यूँ खुद को रोका है डोंट यू रियली वाना कम वेलकम… वेलकम एवरीबॉडी कम वेलकम… हे हाई हो से हेलो वेलकम टू द पार्टी यो माय लव डोंट यू वाना नो व्हाट्स गोइंग ऑन इन द पार्टी वेलकम वेलकम वेलकम सोचे वो मुझे तो, मुस्कुराऊँ मैं वो ओ ओ देखे वो मुझे तो,शरमाऊँ मैं तेरे बिना दिल मेरा मेरा मेरा नहीं लगता वो ओ ओ तुझ बिन कहीं न मर जाऊँ मैं कुछ तो ज़रा सोचो कुछ तो ज़रा समझो हैं पास जब तेरे हम मस्ती का मौका है… इश्कां दा ये नशा…

You may also like...