मूवी या एलबम का नाम : साँवरिया (2007)
संगीतकार का नाम – मोंटी शर्मा
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर
गाने के गायक का नाम – श्रेया घोषाल
हो संवर संवर संवर गयी मैं
साँवरिया
कब से खड़ी मैं तोरी अटरिया
कब से खड़ी मैं तोरी अटरिया
बीत न जाये ओ रामा
सारी उमरिया
हो सँवर सँवर गयी मैं
सँवर गए चाँद सितारे देखो
सँवर गए सारे नज़ारे देखो
देखो गगन पे बन के बदरिया
चमकी तेरी यादों की बिजुरिया
तन को जलाये ठण्डी बयरिया
तन को जलाये ठण्डी बयरिया
बीत न जाये ओ रामा
सारी उमरिया
हो संवर संवर गई मैं…