मूवी या एलबम का नाम : सलाम ए इश्क़ (2007) संगीतकार का नाम – शंकर-एहसान-लॉय हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – सोनू निगम, शंकर महादेवन, श्रेया घोषाल, कुणाल गांजावाला, साधना सरगम इश्क है यो पीपल इन द हाउस दिस इज़ अ ट्रिब्यूट टू द वर्ल्ड ऑफ़ लव तेरी आँखों के मतवाले काजल को मेरा सलाम ज़ुल्फ़ों के काले-काले बादल को मेरा सलाम घायल कर दे मुझे यार हो तेरे पायल की छनकार हे सोह्णी सोह्णी तेरी सोह्णी हर अदा को सलाम सलाम ए इश्क इश्क इश्क सलाम ए इश्क सलाम ए इश्क… हो तेरी मस्तानी अंजानी बातों को मेरा सलाम रंगों में डूबी-डूबी रातों को मेरा सलाम ख्वाबों में खो गयी मैं दीवानी हो गयी मैं ओ सोह्णी सोह्णी तेरी सोह्णी हर अदा को सलाम सलाम ए इश्क… हो तेरी हत्था विच मेहंदी का रंग खिला है तुझे सपनों दा चंगा महबूब मिला है मेरी बन्नो प्यारी-प्यारी सारी दुनिया से न्यारी इसे डोली में तू लेजा डोलिया तेरी मेरी नज़र जो मिली पहली बार हो गया हो गया तुझसे प्यार दिल है क्या दिल है क्या जाँ भी तुझपे निसार मैंने तुझपे किया एतबार हो मैं भी तो तुझपे मार गई दीवानापन क्या कर गई मेरी हर धड़कन बेताब है पलकों विच तेरा ख्वाब है हो जान से भी प्यारी प्यारी जाणिया को सलाम सलाम ए इश्क… मैं तेरे इश्क में दो जहां वार दूँ मेरे वादे पे कर ले यकीं कह रही है ज़मीं, कह रहा आसमाँ तेरे जैसा दूजा नहीं हो ऐसे जादू ना डाल वे ना आऊँ मैं तेरे नाल वे झूठी तारीफें छोड़ दे अब दिल मेरे दिल से जोड़ दे हो जो अभी है दिल से निकली उस दुआ को सलाम सलाम ए इश्क… रब से है इल्तिजा माफ़ कर दे मुझे मैं तो तेरी इबादत करूँ ऐ मेरी सोह्णीए ना खबर है तुझे तुझसे कितनी मोहब्बत करूँ तेरे बिन सब कुछ बेनूर है मेरी माँग में तेरा सिंदूर है साँसों में यही पैगाम है मेरा सब कुछ तेरे नाम है हे धड़कनों में रहने वाली सोह्णिये को सलाम सलाम-ए-इश्क तेरी आँखों के मतवाले…
सलाम-ए-इश्क हिंदी लिरिक्स – Salaam-e-Ishq Hindi Lyrics (Sonu, Shreya, Shankar, Kunal, Sadhna, Title)
February 23, 2020