परी हिंदी लिरिक्स – Pari Hindi Lyrics (Kunal Ganjawala, Saawariya)

मूवी या एलबम का नाम : साँवरिया (2007) संगीतकार का नाम – मोंटी शर्मा हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – समीर गाने के गायक का नाम – कुणाल गांजावाला अरे हे, एक दिन आसमाँ से परी आएगी हे लौट के फिर ना वापस कभी जाएगी अरे हे उसकी खामोश आहट को सुनता हूँ मैं रात दिन हर घड़ी लम्हा-लम्हा इंतज़ार है उसी का हे एक दिन आसमाँ से परी आएगी फूलों से, वो आशना कलियों से होगी नर्म वो देखूँगा जब मैं उसे मुझसे करेगी शर्म वो शर्मा के नाज़ुक अदा से घबरा के बहकी हया से ज़ुल्फ़ों की भीगी घटा से होठों की सहमी सदा से मेरे दिल पे क़यामत सी वो ढाएगी, आएगी हे एक दिन… चाहत की चूनर सजा के, हे हे ख्वाबों की मेहंदी रचा के, हे हे नज़रों के नज़दीक आ के इन फसलों को मिटा के वो तो लम्हे तेरे प्यार के लाएगी, आएगी हे एक दिन…

You may also like...