मूवी या एलबम का नाम : ॐ शांति ॐ (2007) संगीतकार का नाम – विशाल-शेखर हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – जावेद अख्तर गाने के गायक का नाम – श्रेया घोषाल, अभिजीत धूम ताना, तानुम ताना नानाना धूम ताना, तानुम ताना नानाना धूम ताना देरे ना, देरे ना कैसे नैनों से नैन मिलाऊँ सजना कैसे मैं ऐसे न घबराऊँ सजना कैसे आये ना ऐसे मोहे लाज सजना छूना न देखो मोहे आज सजना मृगनैनी तू ना जाने प्रेम कितना मेरे मन में है ये बेचैनी मांगती है रूप जो तेरे यौवन में है तेरे फूल सा है अंग तेरे अंग में है रंग तेरे रंग के मैं संग गोरिये तेरे रंग में है रूप तेरे रूप में है धूप तेरी धूप है अनूप गोरिये सजना से काहे आये लाज सजनी छूने दे अंग मोहे आज सजनी धूम ताना… झलकी झलकी फिरती हूँ छलकी छलकी सी फिरती हूँ जिस्म ये मेरा कोई जाम है जैसे नज़र मिलाती हूँ, ख़्वाब में समा जाती हूँ दिल में बस जाना मेरा काम है जैसे अरे दिल में मेरे बस जा, मैंने रोका कब है लेकिन क्या अरमान है मेरा ये तो समझाने दे सजना से काहे आये… कैसे बंजारा मन की बात में आये कैसे इक राजा को मनमीत बनाये कैसे पहनूँ मैं प्यार का ये ताज सजना करते हो तुम क्यूँ दिल पे राज सजना धूम ताना… मृगनैनी तू ना जाने प्रेम कितना मेरे मन में है ये बेचैनी मांगती है रूप जो तेरे यौवन में है मेरे मीत तेरे गीत तेरे गीत में है प्रीत तेरी प्रीत मेरी जीत गोरिये मेरी जीत में भी हार मेरी हार में है प्यार मेरे प्यार में इकरार गोरिये भूल के सारे काम काज सजनी छूने दे अंग मोहे आज सजनी आये ना कैसे मोहे लाज सजना छूना न देखो मोहे आज सजना
धूम ताना हिंदी लिरिक्स – Dhoom Taana Hindi Lyrics (Shreya Ghoshal, Abhijeet, Om Shanti Om)
February 2, 2020