अगर हम कहें हिंदी लिरिक्स – Agar Hum Kahen Hindi Lyrics (Jagjit Singh, Chitra Singh, Passions)

मूवी या एलबम का नाम : पैशन्स (1987) संगीतकार का नाम – जगजीत सिंह हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – सुदर्शन फाकिर गाने के गायक का नाम – जगजीत सिंह, चित्रा सिंह अगर हम कहें और वो मुस्कुरा दें हम उनके लिए ज़िंदगानी लुटा दें हर एक मोड़ पर हम ग़मों को सज़ा दें चलो ज़िंदगी को मोहब्बत बना दें अगर ख़ुद को भूले तो, कुछ भी न भूले कि चाहत में उनकी, ख़ुदा को भुला दें कभी ग़म की आँधी, जिन्हें छू न पाए वफ़ाओं के हम, वो नशेमन बना दें क़यामत के दीवाने कहते हैं हमसे चलो उनके चहरे से पर्दा हटा दें सज़ा दें, सिला दें, बना दें, मिटा दें मगर वो कोई फ़ैसला तो सुना दें

You may also like...