मूवी या एलबम का नाम : मिशन मंगल (2019)
संगीतकार का नाम – अमित त्रिवेदी
हिन्दी लिरिक के लिरिसिस्ट – अमिताभ भट्टाचार्य
गाने के गायक का नाम – शिल्पा राव, आनंद भास्कर, अभिजीत श्रीवास्तव
कहते थे लोग जो
क़ाबिल नहीं है तू
देंगे वही सलामियाँ
दिल थाम के जहां
देखेगा एक दिन
तेरी भी कामयाबियाँ
कर के दिखा कमाल वो
आके ज़मीं पे देके जाए आसमाँ
शाबाशियाँ, शाबाशियाँ
शाबाशियाँ, शाबाशियाँ
शाबाशियाँ, शाबाशियाँ
शाबाशियाँ, शाबाशियाँ
सच होने की ख़ातिर जो
सपने कीमत माँगेंगे
जाग के रातें कीमत भर देना
(कीमत भर देना)
जब नज़दीक से देखें तो
खुशियों के आँसू आयें
तू नज़रों को वो मंज़र देना
(वो मंज़र देना)
खूबी एक ही
एक दिन मिटाएगी
तेरी हज़ार ख़ामियाँ
कर के दिखा कमाल वो
आ के ज़मीं पे दे के जाए आसमाँ
शाबाशियाँ शाबाशियाँ…